
चमोली 30 अक्टूबर,2024
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने दीपावली पर्व पर जनपद वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। साथ ही उन्होंने शान्ति एंव शौहार्दपूर्ण ढंग से पर्व को मिल-जुलकर मनाने की अपील भी की है। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रकाश व खुशियों का यह महापर्व सभी के जीवन को नई उर्जा, प्रकाश, आरोग्य और समृद्धि से आलोकित करें। यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर लाए। जिलाधिकारी ने प्रकाश पर्व को ईको फ्रेन्डली तरीके से मनाने की अपील भी की है।