
गोपेश्वर, 25नवंबर 2024
जिलाधिकारी ने जिला प्रेस क्लब भवन में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रेस क्लब भवन में शेष निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने पर जोर दिया। इस दौरान कार्यदायी संस्था लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि प्रेस क्लब के आवंटित 10 लाख बजट का कार्य पूर्ण कर लिया गया है लेकिन धनराशि के अभाव में अभी कुछ कार्य शेष है। जिस पर प्रेस प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से शेष कार्यो को पूर्ण कराने हेतु बजट की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि शेष कार्यो को पूर्ण कराया जाना आवश्यक है। उन्होंने सूचना अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रेस क्लब में अवशेष कार्यो के लिए नियमानुसार बजट का प्रावधान किया जाए। इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष महिपाल गुसाई, वरिष्ठ पत्रकार शेखर रावत, पुष्कर चौधरी, कृष्णा सेमवाल, सुरेन्द्र रावत, विनोद रावत आदि मौजूद थे।