
चमोली, 14 दिसंबर 2024
अलकनन्दा पर्यटन सांस्कृतिक ग्रामीण कृषि विकास मेला के चतुर्थ दिवस का शुभारंभ प्रधान संगठन दशोली ने किया ।
देश के लिए शहादत देने वाले आजाद हिंद फौज, एवम स्तंत्रता सेनानियों के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित करते हुए उनकी शहादत को याद किया गया ।
चतुर्थ दिवस के सुबह महिला मंगल दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमो की शानदार प्रस्तुति दी। महिला मंगलदल पलेठी ठेली, सेकोट मैठाणा, घुड़साल, लासी मजोठी, सरतोली भटिंगयला ने भी मेले में बढ़चढ़कर भाग लिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में भागवत सावंत के नाम रही। इसके साथ ही रंगारंग मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनका मेलार्थियों ने जमकर लुफ्त उठाया।
इस दौरान अध्यक्ष विक्रम सिंह बर्तवाल ,सरंक्षक चंडी थपलियाल, सचिव राकेश खनेड़ा, कार्यक्रम का संचालन, महेंद्र चौहान,आरएल आर्य ने किया।