
चमोली, 15 जनवरी 2025
सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने आज गोपेश्वर व जोशीमठ में चुनावी जनसभा को संबोधित कर नगर के चौमुखी विकास के लिए भाजपा प्रत्याशियों का विजय बनाने का आह्वान किया ।
मुख्यमंत्री ने गोपेश्वर नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप रावत के पक्ष में बस स्टैंड गोपेश्वर में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने उत्तराखंड में कई विकास परियोजनाओं को धरातल पर उतारा हैं । उन्होंने लोगों से अपील की कि वे ट्रिपल इंजन की सरकार बनाएं ताकि नगर पालिकाओं में विकास की कमी न हो। उन्होंने लोगों से 23 जनवरी को बीजेपी के पक्ष में मतदान करने की अपील भी की।
नगर पालिका क्षेत्र गोपेश्वर से भाजपा प्रत्याशी संदीप रावत संबोधित करते हुए प्रदेश और केंद्र सरकार का आभार जताया। उन्होंने अपने कार्यकाल के विकास कार्य को
बताते हुए कहा कि जब वह नगर पालिका अध्यक्ष थे, तो अपने समय पर शहर के लिए ऐतिहासिक विकास के कार्य किए हैं। और आगामी नगर निगम चुनाव में जनता उन्हें विजय बनती है तो शहर के चौमुखी विकास के लिए भी कार्य करेंगे। इस मौके पर राज्यसभा सांसद और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान चंद्रकला तिवारी ,जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष गजेंद्र रावत सहित तमाम बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।