उत्तराखंडचमोली

जल जीवन मिशन को लेकर जिलाधिकारी ने संबधित विभागों के साथ की समीक्षा बैठक कर दिए आवश्यक निर्देश

चमोली ,4 जनवरी 2025

जल जीवन मिशन की अधूरी योजनाओं को शीघ्र पूरा करने के आशय से जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने शनिवार को कार्यदायी संस्था के अधिकारियों और परियोजनाओं के सभी कॉन्ट्रैक्टर्स के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन भारत सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी परियोजना है। जिसका उद्देश्य हर घर को स्वच्छ पेयजल की सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने जल जीवन मिशन की योजनाओं पर काम कर रहे सभी कॉन्ट्रेटर्क्स को टीम भावना से कार्य करते हुए अधूरी योजनाओं को जल्द से जल्द पूरा कराने पर जोर दिया।

जिलाधिकारी ने सभी कॉन्ट्रेक्टर्स से कहा कि जल जीवन मिशन की ऐसी परियोजनाएं जिनका कार्य 90 प्रतिशत से अधिक पूर्ण हो गया है, उनको प्राथमिकता पर इसी माह जनवरी में पूरा किया जाए। कनिष्ठ अभियंता और थर्ड पार्टी को साथ लेकर योजना का निरीक्षण कराते हुए एक्शन टेकन रिपोर्ट तैयार की जाए और फाइनल कंप्लीशन रिपोर्ट के साथ कार्यदायी संस्था को बिल प्रस्तुत करें। ताकि जल जीवन मिशन के तहत पूर्ण योजनाओं का भुगतान समय पर हो सके। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कॉन्ट्रेक्टर्स के द्वारा पूर्ण की गई ऐसी योजनाएं जिनकी समय अवधि पूरी हो चुकी है, उन योजनाओं के सापेक्ष रखी गई धरोहर धनराशि को तत्काल अवमुक्त किया जाए। साथ ही जिन कॉन्ट्रेक्टर्स के पुराने बिलों का भुगतान नही हुआ है, उनका भी शीघ्र भुगतान कराया जाए। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं के कनिष्ठ एवं सहायक अभियंता को निर्देशित किया कि क्षेत्र स्तर पर पेयजल स्रोत एवं अन्य छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर जाकर समाधान करें। कार्यदायी संस्था और सभी कॉन्ट्रेक्टर्स मिलकर टीम भावना के साथ कार्य करते हुए योजनाओं को तेजी से पूरा करें। ताकि जरूरतमंद लोगों को समय से योजना का लाभ मिल सके। इस दौरान जिलाधिकारी ने कॉन्ट्रेक्टर्स की समस्याएं भी सुनी और आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जाएगा।

जल जीवन मिशन के नोडल अधिकारी/जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी ने बताया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत पेयजल योजनाओं के पुनर्गठन एवं जल स्रोतों के सुधारीकरण हेतु दूसरे चरण में जनपद में कुल 571 योजनाओं में से 419 पूर्ण कर ली गई है और 152 योजनाओं का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें 101 योजनाओं पर 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमें भी अधिकांश योजनाएं ऐसी जिन पर 95 प्रतिशत से अधिक काम हो चुका है और ठेकेदार को कार्य पूर्ण करके फाइनल कंप्लीसशन रिपोर्ट दी जानी है।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता सुशील कुमार सैनी, जल निगम के अधिशासी अभियंता अरुण सिंह, अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार, सहायक अभियंता आरएम गुप्ता आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!