
देवाल (चमोली), 18 मई 2025
अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक संघ की त्रि वार्षिक शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी संकुल केंद्र दीवाल में संपन्न हुई । जिसमें शिक्षकों की समस्याओं एवं चुनौतियां पर चर्चा परिचर्चा की गई। जिसमें सभी शिक्षक साथियों ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार एवं प्रयास के लिए एक दूसरे को प्रेरित किया।
वहीं अनुसूचित जाति /जनजाति शिक्षक संघ की देवाल ब्लॉक की नई कार्यकरिणी का जिला एससी एसटी शिक्षक एसोसिएशन ओर प्रांतीय पदाधिकारियों की मौजूदगी में चुनाव संपन्न कराए गए। जिसमें मुन्ना राम सानू को अध्यक्ष, हरिश्चंद्र महामंत्री ,भूपेंद्र भाटिया कोषाध्यक्ष, जीतराम टम्टा उपाध्यक्ष , गीता रात्र उपाध्यक्ष (महिला) और महेंद्र आर्य को संरक्षक बनाया गया ।
इस अवसर पर प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर.एल आर्य ,जिला अध्यक्ष दिनेश शाह, जिला महामंत्री सुरेश आगरी, जिला मीडिया प्रभारी रोमेश शाह, धनी आगरी,हरीश तोरतियाल , डी . एल टम्टा ,कैलाश आर्य, ओम प्रकाश ,बसंत लाल ,मीनाक्षी ,आरती ,ममता ,नीलम कुलदीप आदि मौजूद थे