उत्तराखंडचमोलीटॉप न्यूज़

जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागर में वार्षिक जिला योजना की बैठक संपन्न हुई।

चमोली , 17 मई 2025

जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागर में वार्षिक जिला योजना की बैठक संपन्न हुई। बैठक में वित्तीय वर्ष 2025-26 की वार्षिक जिला योजना में 74 करोड़ 28 लाख का परिव्यय अनुमोदित किया गया। उन्होेंने सभी जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव शामिल करने पर जिला प्रशासन को बधाई दी। कहा कि पिछले वर्ष जनपद में काफी अच्छे काम हुए हैं।
इस दौरान उन्होंने विभागवार पीडब्लूडी, आरडब्लूडी, पेयजल, कृषि एवं उद्यान, मत्स्य, सिंचाई, उरेड़ा, पर्यटन, खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज, शिक्षा एवं बाल विकास की प्रस्तावित जिला येाजना की समीक्षा की।
उन्होंने जनपद में गरीब व अनाथ बच्चों को लिए छात्रावास देने की बात कही। उन्होंने खेल विभाग के माध्यम से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को लेकर खेल कैलेंडर बनाने के निर्देश दिए। वहीं आरडब्ल्यूडी को नवोदय विद्यालय गैरसैंण के भवन को लेकर विधायक एवं एसडीएम से समन्वय करते हुए शिक्षा विभाग को हैंडओवर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को रूद्रनाथ यात्रा मार्ग पर मेडिकल रिलीफ पोस्ट को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने, जोशीमठ उप जिला चिकित्सालय के निर्माण में तेजी लाने और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थराली व पोखरी के उच्चीकरण को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
वहीं उन्होंने जिलाधिकारी से जनपद में अधिकारियों की स्थिति को लेकर जानकारी मांगी। इस दौरान उन्होंने जनपद में रिक्त पदों से संबंधित विभागों के शासन स्तर के अधिकारियों से दूरभाष पर बात करते हुए रिक्त पदों को भरने के निर्देश दिए।
जिला योजना के अर्न्तगत प्रमुख विभागों में लोक निर्माण विभाग को 9.03 करोड़, राजकीय सिंचाई को 6.65 करोड व लद्यु सिंचाई को 2.9 करोड, पेयजल संस्थान को 5.95 करोड व पेयजल निगम को 2.3 करोड़, पर्यटन को 5.18 करोड, प्रादेशिक विकास दल 4.6 करोड, पशुपालन को 4.53 करोड, कृषि को 4.0 करोड, उद्यान को 4.1 करोड, प्रारम्भिक शिक्षा को 4.3 करोड व माध्यमिक शिक्षा को 4.25 करोड, सहकारिता को 1.4 करोड़, मत्स्य विभाग 1.0 करोड का परिव्यय अनुमोदित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से जनपद में पिछले वर्ष किए गए नवाचारी कार्यों की जानकारी दी। जिसमें अत्याधुनिक तकनीकी सुविधाओं से युक्त भराड़ीसैण का मॉडल स्कूल, गोपेश्वर और कर्णप्रयाग में ई लाइब्रेरी, कृषि के क्षेत्र में टनल फार्मिंग, मशरूम उत्पादन, कीवी उत्पादन आदि सराहनीय कार्य किए गए है।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जिला योजना से सांस्कृतिक धरोहरों के संरक्षण और धार्मिक स्थलों के विकास को लेकर कार्य किए जा रहे हैं जिससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिल सके। इसी क्रम में जिला योजना से कल्पेश्वर महादेव मंदिर को भव्य बनाने को लेकर कार्य किये जा रहे हैं।
अर्थ एवं संख्या अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि इस बार की जिला येाजना में नये कामों के लिए 53 प्रतिशत, वचनबद्ध व मानदेय के अन्तर्गत 30 प्रतिशत व स्वरोजगार के लिए 15 प्रतिशत धनराशि रखी गयी है। बताया कि जनपद की देनदारिया बहुत कम रहीं आगे भी देनदारियां कम रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।
इस दौरान कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल,थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला, भाजपा जिला अध्यक्ष गजपाल बर्त्वाल,  मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ तरुण एस,  पीडी आनन्द सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!