उत्तराखंडचमोलीटॉप न्यूज़

जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को आगामी नन्दा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली

चमोली 17 मई 2025
जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शुक्रवार को आगामी नन्दा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक ली।उन्होंने यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों से जानकारी लेते हुए यात्रा के सफल संचालन को लेकर सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मंत्री ने यात्रा तैयारियों को लेकर सचिव कार्मिक से दूरभाष से वार्ता कर शीघ्र मेलाधिकारी और उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग व थराली की तैनाती करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे। उसी के हिसाब से सारी व्यवस्थाएं की जाए। उन्होंने पर्यटन अधिकारी को नन्दा राजजात की एसओपी बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो भी निर्माण किया जाए वो स्थायी प्रकृति के हों ताकि उनका अन्य कामों में भी इस्तेमाल किया जा सकेे। उन्होंने यात्रा मार्ग पर प्रीफैबरीकेटेड शौचालय,पेयजल व्यवस्था हेलीपैड व पार्किंग को लेकर शीघ्र निर्माण की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए ताकि समय से सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद की जा सके। यात्रा मार्ग के मंदिरों के हक हकूक धारियों व जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए।
इस दौरान उन्होंने शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों की स्थिति और शिक्षकों की रिक्तियों को लेकर जानकारी ली और क्लस्टर विद्यालयों को लेकर एक्सरसाइज करने के निर्देश दिए। और प्रत्येक बीईओ को जनप्रतिनिधियों को साथ में लेते हुए ब्लॉक में 02-02 विद्यालयों को क्लस्टर विद्यालय के रूप में चिन्हित करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। बताया कि क्लस्टर विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को 20 से 25 रूपया प्रतिकिमी के हिसाब से किराया दिया जाएगा। क्लस्टर विद्यालयों में सारी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही उन्होंने मुख्य शिक्षाधिकारी को रिक्तियों को लेकर विषयवार अध्यापकों की सूची तीन दिन मे ंदेने के निर्देश दिए। साथ ही नियमित रूप से शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से स्वास्थ्य विभाग में पदो व तैनाती को लेकर जानकारी ली। उन्होंने कहा जल्द ही जनपद में एक रेडियोलास्टि व स्त्री रोग विशेषज्ञ की तैनाती की जाएगी। साथ ही जनपद के रिक्त चिकित्सकों के पदों पर शीघ्र चिकित्सकों की तैनाती की बात भी कही। वहीं अनुपस्थित रहने वाले डॉक्टरों पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को कडी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जनपद में चिकित्सकों के आवासीय भवनों की आवश्यकता के अनुसार प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के माध्यम से सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य चौपाल आयोजित कर ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान राज्य मंत्री हरक सिंह नेगी, कर्णप्रयाग विधायक अनिल नौटियाल, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप रावत, पूर्व विधायक राजेन्द्र भण्डारी,जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!