
चमोली — 4 जुलाई 2025
चमोली जिले में आज बड़ी संख्या में जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नामांकन के लिए बड़ी संख्या में प्रत्याशी पहुंचे। जहां पिंडर क्षेत्र सहित तमाम दूर क्षेत्र से लगातार प्रत्याशी अपने नामांकन करने हेतु जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंच रहे हैं तो वहीं इस बार युवा भी अपने भाग्य आजमा रहे हैं। बड़ी संख्या में युवा जिला पंचायत सदस्य पद हेतु अपना नामांकन कर रहे हैं । उनका कहना है कि वह अपने क्षेत्र के विकास के लिए चुनाव लड़ रहे हैं ।सड़क, शिक्षा स्वास्थ्य जैसी अहम मुद्दों को लेकर की जनता के बीच जा रहे हैं और उन्हें अच्छा समर्थन भी मिल रहा है।
पोखरी से सलना वार्ड से जिला पंचायत सदस्य की प्रत्याशी पूजा देवी ने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य ,शिक्षा जैसी अहम मुद्दों को लेकर जनता के बीच जा रही है। जनता का अपार समर्थन उनको मिल रहा है।
देवाल ब्लॉक के सवाड वार्ड से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी प्रकाश राम भी विकास के मुद्दों को लेकर जनता के जा समर्थन मांग रहे हैं ।उन्होंने कहा की क्षेत्र की युवा शक्ति के साथ ही तमाम लोग उनके साथ हैं और उन्हें अपार समर्थन मिल रहा है l