
पोखरी (चमोली)- 09 जून2025
रिपोर्ट – ललिता प्रसाद लखेड़ा
विकासखंड पोखरी की ग्राम पंचायत बमोथ में खेतों की रोपाई का कार्य सिंचाई व्यवस्था न होने के कारण बाधित हो रखी है। सिंचाई विभाग चमोली को अवगत कराने के बाद भी अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं हो पाई है। जिससे काश्तकार परेशान है। धान की पौध (बीज) के सुखने पर पौध को लेकर जिलाधिकारी के समक्ष धरना देने की दी चेतावनी दी गई है।
काश्तकार प्रीतम सिंह ठाकुर ने कहा कि सूचना देने पर भी सिंचाई विभाग चमोली द्वारा रोपाई के लिए नहर से पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। बातें दें कि मानसून की पहली बारिश में ही सिंचाई विभाग चमोली की बमोथ नहर क्षतिग्रस्त हो गई थी। जेई द्वारा सिंचाई नहर बमोथ में आकर निरीक्षण भी किया गया। अब जबकि रोपाई के लिये बीज पौध तैयार हो गई है, ऐसे में यदि विभाग द्वारा काश्तकार को रोपाई के लिए नहर से पानी की व्यवस्था नहीं की गई तो रोपाई हेतु धान की पौधें सूख कर नष्ट हो जाएगी। पूर्व प्रधान सैनानी प्रसाद चमोला ने कहा कि विभाग को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रोपाई के लिए काश्तकार को शीघ्र ही पानी उपलब्ध कराया जाना चाहिए। काश्तकार प्रीतम सिंह ठाकुर आदि ने कहा कि अन्यथा बर्बाद धान की पौधें लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा।