
चमोली
रिपोर्ट संदीप कुमार
फूलों की घाटी पर्यटकों के लिए हुई बंद, 15 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने घाटी का दीदारकिया l विश्व धरोहर फूलों की घाटी आज से पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई है इस वर्ष 15924 पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया , जिनमें से 416 विदेशी पर्यटकों ने घाटी का दीदार किया।
पार्क प्रशासन 33 लाख से ज्यादा का राजस्व की प्राप्ति हुई है। प फूलों की घाटी प्रतिवर्ष 31 अक्टूबर को देसी विदेशी सैलानियों के लिए बंद कर दी जाती है और 1 जून को खुल जाती है घाटी में पिछले वर्ष की तुलना में विदेशी पर्यटकों की संख्या में खासा इजाफा देखने को मिला ।





That’s a really interesting take on pre-match analysis! Thinking about building a beat to get in the zone? Check out Sprunki Incredibox – a fun way to create Spanish-inspired music, even on the go with their web app! It’s surprisingly engaging.