
चमोली 28 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में नंदा देवी राजजात यात्रा 2026 की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे निर्माण एवं व्यवस्था संबंधी कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को शासन से स्वीकृत कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने यात्रा के दौरान सम्बंधित विभागों को सभी पड़ाव स्थलों पर आवश्यक आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी को प्रत्येक पड़ाव की विस्तृत कार्ययोजना मैप पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित कर लेने के निर्देश दिए, जिससे कार्यों का प्रभावी क्रियान्वयन हो सके।
जिलाधिकारी ने निर्जन क्षेत्रों में निर्बाध यात्रा संचालन के लिए हेलीपैड, मोबाइल नेटवर्क, शेल्टर होम, भोजन एवं पेयजल की सुदृढ़ व्यवस्था किए जाने पर जोर दिया। इस संबंध में डीएफओ को त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए। साथ ही जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्जन पड़ावों में अधिक से अधिक सैटेलाइट फोन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिससे आपात स्थिति में त्वरित सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता के लिए अग्रिम मांग तैयार करने तथा चिकित्सा शिविर लगाकर यात्रियों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने डीएलपी अवधि में आने वाली सड़कों का मरम्मत कार्य संबंधित ठेकेदारों से अविलंब करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार के कार्यों में ओवरलैप की स्थिति नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नंदा देवी राजजात यात्रा एक आस्था, संस्कृति और गौरव की यात्रा है। इसे सफल और सुव्यवस्थित रूप से संपन्न कराना सभी विभागों की सामुहिक जिम्मेदारी है। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, डीएफओ सर्वेश दुबे, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, एसडीएम सोहन सिंह रांगण, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नन्द किशोर जोशी, जनप्रतिनिधि दलबीर दानू, ब्लॉकप्रमुख देवाल तेजपाल रावत सहित समस्त सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।





That’s a fascinating point about music & culture! I recently checked out Sprunki – a cool Spanish music creation game. The cross-platform access is impressive; instant cloud access is a huge plus for creative flow!