
पीपलकोटी (चमोली)-26 नवंबर 2025
बाइक व टाटा सूमो कि टककर में बाइक सवार युवक घायल हो गया । घायल को स्थानीय पुलिस कि मदद से विवेकानंद चिकित्सालय लाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रातः लगभग 10:00 बजे चौकी पीपलकोटी को सूचना प्राप्त हुई कि पीपलकोटी उदय पैलेस के पास एक बाइक (UK16 8760) की टक्कर एक टाटा सुमो (UK07 TA 7225) से हो गई है, जिसमें एक युवक घायल हो गया। चौकी पीपलकोटी से पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचा और घायल व्यक्ति को बिना देर किए विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी पहुँचाया, जहां युवक का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। घायल की पहचान मोहित रावत पुत्र वीर सिंह रावत निवासी ग्राम गोपेश्वर के रूप में हुई है,जो पाखी से चमोली की ओर जा रहा था। पीपलकोटी चौकी पुलिस द्वारा दुर्घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व घटना के कारणों की जांच की जा रही है।




