
चमोली,26 नवंबर 2025
दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर में आज से शुरू हो गई। सेमिनार का उद्घाटन रंजीत सिंहा ,सचिव तकनीकी ओर उच्च शिक्षा और उत्तराखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर ने किया।
पी जी कॉलेज गोपेश्वर,जड़ी बूटी संस्थान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान और इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है। “इंडिजिनियस नॉलेज एंड सस्टेनेबल डेवलपमेंट” की थीम पर आयोजित सेमिनार में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय डेलीगेट्स प्रतिभाग कर रहे हैं।
दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में सतत विकास के अन्य पहलुओं तकनीकी क्रांति, मेडिसिन प्लांट्स,पोषण एवं कीटनाशक प्रयोग पर आधिकारिक जानकारों एवं शोधार्थियों द्वारा गहन चर्चा की गई।
कॉन्फ्रेंस के समन्वयक विभागाध्यक्ष शिक्षा विभाग प्रो अमित कुमार जायसवाल ने अधिवेशन में एकत्रित हुए समस्त विद्वतजनों एवं शोधार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस आयोजन से निश्चित ही प्रभावकारी समाधान निकल सकेंगे जो नीति निर्माण में सहयोगी होंगे और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप पाठ्यक्रम विकसित करने में सहायक होंगे।
दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमिनार में सतत विकास के अन्य पहलुओं तकनीकी क्रांति, मेडिसिन प्लांट्स,पोषण एवं कीटनाशक प्रयोग पर आधिकारिक जानकारों एवं शोधार्थियों द्वारा गहन चर्चा की गई।
सेमिनार में 200 से अधिक शोधपत्र प्राप्त हुए हैं जिन्हें समांतर विभिन्न सत्रों में हाइब्रिड मोड(ऑनलाइन और ऑफलाइन) में पढ़ा जाएगा।
कार्यक्रम का संचालन डी एस नेगी एवं डॉ विधि ध्यानी द्वारा किया गया।




