उत्तराखंडटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेश
Trending

काम की खबर – सरकार ने लांच की पीएम इंटर्नशिप स्कीम, युवाओं को हर माह मिलेंगे 5 हजार, ऐसे करें आवेदन।

भारत सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक में Prime Minister Internship Scheme-Pilot Project (Financial Year 2024-25) की घोषणा की गयी है। जिसका उद्देश्य देश में आगमी 05 वर्षों में 01 करोड़ युवाओं को शीर्ष 500 कम्पनियों में Internship उपलब्ध कराया जाएगा। योजना के माध्यम से युवाओं को विभिन्न व्यवसाय/रोजगार आदि में विशेषज्ञता का लाभ प्राप्त होगा। इस पायलेट प्रोजेक्ट के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1.25 लाख Internship opportunities लक्ष्यान्वित की गयी है।

इस योजना के अंतर्गत 21 से 24 वर्ष के युवा जो किसी पूर्ण कालिक रोजगार/शिक्षा में नहीं है और उनके परिवार से कोई सदस्य सरकारी सेवा में न हों तथा वित्तीय वर्ष 2023-24 में रू 8.00 लाख से अधिक की आय न हो, पात्र होंगे। योजनान्तर्गत प्रत्येक Intern को रू 5000/- मासिक भत्ता (जिसमें से रु 4500/- Ministry of Corporate Affair तथा रु 500/- सम्बन्धित कम्पनी के CSR Fund से) एवं रू 6000/- one time grant के रूप में सरकार द्वारा दिया जायेगा। इसके अतिरिक्त प्रशिक्षण व्यय भी कम्पनी द्वारा वहन किया जाएगा।

इस पायलट प्रोजेक्ट के तहत जनपद चमोली में 37 युवाओं को इसमें आफर दिया गया है। जिसमें 10वीं पास 02 युवा, डिप्लोमा धारक 04 युवा, ग्रेजुएट 08 और आईटीआई से 23 युवाओं को लिया जा सकेगा।

इस योजना हेतु नोडल विभाग कौशल विकास विभाग को बनाया गया है। इस पायलेट प्रोजेक्ट का कियान्वयन ऑनलाईन पोर्टल www.pminternship.mca.gov.in. के माध्यम से किया जाएगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!