
गोपेश्वर, 25 नवंबर 2024
जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिकारियों के साथ गोपेश्वर बस स्टैंड एवं नगर क्षेत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि बस स्टैंड एवं नगर क्षेत्र में लगने वाली फड फेरियों को व्यवस्थित तरीके से सुरक्षित स्थानों पर लगाया जाए। बाजार में फड फेरियों की वजह से जाम की स्थिति न बने इसका ध्यान रखा जाए। बस स्टैंड एवं प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी लगाए। जल संस्थान के माध्यम से नगर में पेयजल लाइनों की लिकेज को ठीक कराया जाए। नालियों की नियमित सफाई करें। आगामी यात्रा से पहले सड़क किनारे नालियों में जाली लगाकर सड़क को चौडा बनाया जाए। निरीक्षण के दौरान सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोला, ईओ नगर पालिका मानवेन्द्र सिंह रावत सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।