उत्तराखंडचमोलीटॉप न्यूज़

चमोली – निकाय चुनाव को लेकर दाखिल नामांकन पत्रों की जांच पूरी। नगर निकायों में अध्यक्ष के पद के 02 और सदस्य पदों के 04 नामांकन निरस्त।

02 जनवरी तक नाम वापसी और 03 जनवरी को आवंटित होंगे प्रतीक चिन्ह।

चमोली , 01 जनवरी 2025

चमोली में निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं सभासद पदों पर निर्वाचन लड़ने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच पूरी हो चुकी है। जिले में नगर पालिका व नगर पंचायत के 10 अध्यक्ष पदो ंके लिए कुल 51 और सभासद के 64 पदों के लिए 157 अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया था। जांच में अध्यक्ष पद के लिए दाखिल 02 नामांकन पत्र और सदस्य के 04 नामांकन पत्र निरस्त किए गए।

नगर पालिका परिषद कर्णप्रयाग और नगर पंचायत नंदप्रयाग में अध्यक्ष पद के एक-एक आवेदन निरस्त किए गए। जबकि नगर पालिका परिषद जोशीमठ, नगर पंचायत गैरसैंण, नगर पंचायत पीपलकोटी तथा नगर पंचायत नंदानगर में एक-एक सदस्य का नामांकन पत्र जांच में निरस्त किया गया। नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद नगर पंचायत नंदानगर के वार्ड-2 में केवल एक ही सदस्य का नामांकन वैध पाया गया है।

नगर निकाय निर्वाचन के लिए नामांकन पत्रों की जांच पूरी होने के बाद अब 02 जनवरी तक नाम वापसी की जा सकती है। इसके बाद 03 जनवरी को अभ्यर्थियों को प्रतीक चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के लिए 23 जनवरी को मतदान और 25 जनवरी को मतगणना होगी।

चमोली जनपद की सभी 10 निकाय क्षेत्रों में 26111 महिला, 28063 पुरुष और 03 अन्य मतदाता सहित कुल 54177 मतदाता पंजीकृत है। सबसे अधिक 13162 मतदाता नगर पालिका परिषद गोपेश्वर में पंजीकृत है। इसमें 6491 महिला, 6668 पुरुष व 03 अन्य मतदाता शामिल है। जबकि सबसे कम 1395 मतदाता नगर पंचायत नंदानगर में पंजीकृत है। इसमें 653 महिला और 742 पुरुष मतदाता शामिल है। निकाय चुनाव के लिए जनपद की सभी निकाय क्षेत्रों कुल 80 पोलिंग स्टेशन बनाए गए है। इसमें 26 पोलिंग बूथ संवेदनशील एवं 07 पोलिंग बूथ अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। जिला प्रशासन निकाय चुनाव की समुचित तैयारियों में जुटा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!