
चमोली 04 मार्च,2024
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने मंगलवार को कृषि, समाज कल्याण, सेवायोजन, रेशम, सहकारिता, सूचना, उद्योग, खेल एवं युवा कल्याण विभाग को जिला योजना में अवमुक्त धनराशि की प्रगति और आगामी जिला योजना के प्रस्तावों की लेकर समीक्षा की। इस दौरान संबंधित विभागों की जिला योजना में मदवार आवंटित धनराशि पर विस्तृत चर्चा की गयी।
जिलाधिकारी ने समाज कल्याण विभाग को शिविर लगाने, वृद्धों के तीर्थाटन कराने, तथा दिव्यांगों को रोजगारपरक प्रशिक्षण देने, सेवायोजन विभाग को कैरियर काउंसलिंग कराने, जिला विकास अधिकारी को सभी ब्लॉक मीटिंग हॉल का सौन्दरीकरण कराने तथा खेल विभाग को शीतकालीन पर्यटक स्थलों/किसी प्रसिद्व टैªक पर मैराथन,साइक्लोथान के लिए जिला योजना में प्रस्ताव रखने के निर्देश दिए। साथ ही कृषि अधिकारी को रोजगारपरक खेती में मशरूम, माल्टा आदि का उत्पादन बढ़़ाने के निर्देश दिए। सहायक निबंधक सहकारिता को नोन परफॉरमिंग सचिवों पर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नन्दन कुमार, डीएसटीओ विनय जोशी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।