उत्तराखंडचमोलीटॉप न्यूज़

चमोली – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पहले दिन हुए 221 नामांकन

ग्राम प्रधान पद के लिए सर्वाधिक 152 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चमोली, 2 जुलाई 2025 

चमोली जिले में बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिसके तहत पहले दिन जिला पंचायत सदस्य, सदस्य क्षेत्र पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत और सदस्य ग्राम पंचायत के पदों के लिए 221 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। जनपद में राज्य चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 5 जुलाई तक नामांकन किए जा सकेंगे। जबकि 7 से 9 जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच, 10 व 11 जुलाई को नाम वापसी की तिथि तय की गई है।

चमोली जिले में जिले में जिला पंचायत की 26, सदस्य क्षेत्र पंचायत की 244, प्रधान ग्राम पंचायत की 615 और सदस्य ग्राम पंचायत 4385 पदों के लिए चुनाव होने हैं। जिसके लिए राज्य चुनाव आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को चमोली जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरु हो गई है। इस दौरान पहले दिन 221 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन किया है। यहां पहले दिन सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 21, प्रधान ग्राम पंचायत के लिए 152, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 46 और जिला पंचायत सदस्य के लिए 2 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कर लिया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि राज्य चुनाव आयोग की ओर से निर्धारित तिथियों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच व नामवापसी की प्रक्रिया संपादित की जाएगी। जिसके बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!