उत्तराखंडचमोलीटॉप न्यूज़

गैरसैंण _शहीद स्मृति द्वार पर कोठा जिला पंचायत प्रत्याशी की फोटो बनी चर्चा का विषय।

उपजिलाधिकारी गैरसैंण अंकित राज बोले ये सरासर गलत,हटवाई जाएगी प्रत्याशी की फोटो।

मेहलचौरी (गैरसैंण)- 18 जुलाई 2025
रिपोर्ट- प्रेम संगेला।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गैरसैंण के जिला पंचायत कोठा वार्ड के कुनीगाड क्षेत्र में शहीद रूचिन रावत के नाम पर लगे बोर्ड पर जिला पंचायत के प्रत्याशी की फोटो चर्चा का विषय बनी हुई है। मामला शहीद सैनिक से जुडा होने के चलते एक तरफ पूर्व सैनिकों सहित आमजन में खासा रोष दिखाई दे रहा है।वहीं सरकारी धनराशि से बने बोर्ड पर चुनाव आचार संहिता के दौरान प्रत्याशी का फोटो लगा होना सरासर नियमों की अवहेलना देखने को मिल रही है। वहीं पूरे मामले को लेकर ब्लाक स्तरीय निर्वाचन अधिकारियों सहित प्रशासन भी मूक-दर्शक बना हुआ है।

शहीद की फ़ोटो के साथ निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ने लगाया अपना फ़ोटो

मामले को लेकर चर्चा इसलिए भी गरम है कि सैनिकों के सम्मान की बात करने वाली भाजपा के कोठा जिला पंचायत सीट से प्रत्याशी एवं निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य बलबीर रावत द्वारा जिला पंचायत निधि से कुनीगाड के खजूरखाल में शहीद रूचिन रावत की स्मृति में एक स्वागत द्वार का निर्माण कुछ माह पूर्व करवाया गया था,जिस पर एक तरफ शहीद की फोटो लगी हुई है,वहीं बोर्ड के मुख्य भाग बायीं तरफ बलवीर रावत द्वारा अपना फोटो लगाया गया है.जिसको लेकर चुनावी माहौल में चर्चाओं का बाजार भी गर्म है.जिसे लेकर क्षेत्रवासियों का कहना है कि शहीद के साथ अपनी फोटो लगाना राजनीति के गिरते स्तर का प्रतीक है।

पूर्व सैनिकों ने बताया शहीद का अपमान

पूर्व सैनिक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष राजेंद्र शाह ने मामले को लेकर कहा की शहीद की फोटो के साथ किसी अन्य व्यक्ति का फोटो साझा करना सैन्य भावनाओं का अपमान है।वहीं चुनाव आचार संहिता के बीच इस बात को लेकर भी चर्चाएं हैं की प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे व्यक्ति की सरकारी बोर्ड पर फोटो होना सरासर नियमों का उल्लंघन है। जिसको लेकर ब्लाक निर्वाचन अधिकारी जगदीश थपलियाल ने कहा की शहीद के नाम पर बने बोर्ड पर प्रत्याशी का फोटो लगा है,तो वह वर्तमान में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन का मामला है,जिसे नियमानुसार प्रत्याशी से हटवा दिया जाएगा।

एसडीएम बोले होगी सख्त कार्यवाही

मामले को लेकर उपजिलाधिकारी गैरसैंण अंकित राज ने कहा की मामला उनके संज्ञान में आया है. शहीद के साथ किसी भी व्यक्ति का फोटो लगाया जाना नियमविरूद्व है,वहीं आचार संहिता के नियमों का भी सख्ती से पालन किया जाएगा। कहा कि आदर्श अचार सहिंता का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!