उत्तराखंडटॉप न्यूज़

मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार में लिप्त हल्द्वानी में तैनात अधिकारी निलंबित

देहरादून- 18 जुलाई 2025

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर भ्रष्टाचार और कर्मचारी आचरण नियमावली के उल्लंघन के मामले में उत्तराखंड पेयजल निगम में हल्द्वानी में तैनात अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास को निलंबित कर दिया गया है।

पेयजल निगम अध्यक्ष द्वारा जारी कार्यालय ज्ञापन में बताया गया है कि सुजीत कुमार विकास के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं। शिकायतकर्ता संजय कुमार ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2022 में तत्कालीन अधीक्षण अभियंता सुजीत कुमार विकास ने उनकी फर्म “मै० हर्ष इंटरप्राइजेज” को निगम में पंजीकरण करवाने और विभाग में कार्य दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बदले में संजय कुमार ने पांच किस्तों में कुल 10 लाख रुपये बैंक खातों के माध्यम से ट्रांसफर किए। जांच में पता चला है कि इन फर्मों में से एक, “मै० कुचु-पुचु इंटरप्राइजेज” की पार्टनर सुजीत कुमार विकास की पत्नी हैं।

पेयजल निगम ने सुजीत कुमार विकास को मामले में स्पष्टीकरण के लिए 15 दिन का समय दिया था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इस पर निगम अध्यक्ष ने इसे कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन मानते हुए उन्हें तत्काल निलंबित कर दिया। निलंबन के दौरान सुजीत कुमार विकास को कार्यालय महाप्रबंधक (प्रशिक्षण), मानव संसाधन प्रकोष्ठ, उत्तराखंड पेयजल निगम, रूडकी में स्थानांतरित किया गया है।पेयजल निगम प्रशासन मामले की गहन जांच कर रहा है और आगामी दिनों में और कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!